टाटा ग्रुप भारत का एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है. टाटा काफी पहले से गाड़ी और छोटे बड़े सामानों के निर्माता में व्यस्त था। लेकिन टाटा ग्रुप ने मोबाइल की दुनिया में उतरने का मन बना लिया है. इसकी शुरुआत आईफोन 15 से शुरू होने वाली है।
इस बार आईफोन होगा देसी
दरअसल टाटा ग्रुप इंडिया में इस बार आईफोन 15 की असेंबली करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है। इसका मतलब इस बार आईफोन 15 पूरे तरीके से देसी होने वाला है.
मेड इन इंडिया को आगे बढ़ने के लिए एक
और सीढ़ी मिलने वाली हैं
यानी कि यह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मेड इन इंडिया की दिशा की तरफ एक बहुत बड़ा कदम बताया जा रहा है. एप्पल ने पहले ही साफ तौर पर अपना बयान दे दिया था कि वह चाइना से ज्यादा से ज्यादा दूरी बना कर रखना चाहते है. अब चीन के मुकाबले में एप्पल ने भारत को चुना है.
इसकी वजह भारत में स्मार्टफोन का एक बहुत बड़ा मार्केट है। साथ ही भारत टेक्नोलॉजी के हब रूप में सामने आने वाला है। यह भी बताना चाहते हैं कि भारत में लेबर कॉस्ट चाइना के मुकाबले में काफी ज्यादा सस्ती है. ऐसे में भारत में आईफोन 15 की असेंबली होना 2 गुना ज्यादा फायदा दे सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भारत में ही असेंबल किया जाएगा.
इससे पहले भी इंडिया में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और लक्सशेयर जैसी तमाम कंपनियां आईफोन की असेंबली करते हुए नजर आई हैं। लेकिन अब इस रेस में टाटा ग्रुप भी शामिल हो गया है। टाटा ग्रुप भारत में आईफोन बनाने वाली चौथी कंपनी होने वाली है। एप्पल की तरफ से इस बार 2023 में आईफोन 15 को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा।