May 8, 2024
Why Mother's Day is celebrated around the world every year

नमस्कार दोस्तों इस साल 2023 में मदर्स डे 14 मई यानी

कि रविवार के दिन मनाया जाएगा। आज हम आपको

बताने वाले हैं कि हर साल मदर्स डे क्यों मनाया जाता है

और इसकी अहमियत क्या होती है।

लेकिन जानकारी शुरू करने से पहले आपको बताना

चाहते हैं कि आप हमारी खबर को Goodmotto blog

वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे हैं।

मदर्स डे से जुडी रोचक जानकारी

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे का त्यौहार

मनाया जाता है। आपको बताना चाहते हैं की मां और

उसके बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे ज्यादा अनमोल

होता है।

 

 

mother's day 2023

वैसे तो हर एक दिन मां को सम्मानित किया जाता है

लेकिन मदर्स डे के दिन एक अलग सम्मान दिया जाता है।

आज की तारीख में बहुत ही कम लोग होते हैं जो कि पूरे

दिन की मेहनत के बाद अपनी मां के साथ कुछ समय

बिता पाते हैं।

 

 

यह भी पढ़े- 10 से 12 करोड़ के बजट वाली फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म के टीजर और रिलीज डेट के बारे में

आपको बताना चाहते हैं की हर एक इंसान की किस्मत

इतनी अच्छी नहीं होती है क्योंकि कुछ लोग घर परिवार से

दूर पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं।

 

 

mother's day 2023

ऐसे में मदर्स डे को विशेष तौर पर दुनिया की सभी

माताओं को सम्मानित किया जाता है ताकि आप दुनिया में

कहीं भी हो लेकिन एक दिन मदर्स डे पर अपनी मां के

पास जरूर चले आए।

हमारी मां दुनिया में कितनी ज्यादा खास होती है इस बात

का अहसास कराने के लिए हर साल दुनिया भर में मदर्स

डे का त्यौहार मनाया जाता है।

आखिरकार रविवार के दूसरे महीने को ही

मदर्स डे क्यों मनाया जाता है

आपको बताना चाहते हैं कि मदर डे की शुरुआत 1914 में

की गई थी। एक ऐसी लड़की की कहानी थी जोकि अपनी

मां को अपना आदर्श माना करती थी।

 

 

यह भी पढ़े- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने करवाया अपना फोटोशूट, गैंगस्टर अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह, आप भी देखिए

अपनी मां के जाने के बाद ऐना ने इस दिन को अपनी मां

को ही समर्पित कर दिया था। ऐना हर साल मदर्स डे

मनाया करती थी और यह बात यूरोप तक प्रचलित हो गई

थी.

 

mother's day 2023

इसके बाद औपचारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी

गई थी हर साल दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाएगा।

औपचारिक रूप से घोषणा होने के बाद दुनिया के हर एक

देश ने इस त्यौहार को स्वीकार किया था और इसके बाद

से हर साल मदर्स डे मनाया जाने लगा।

जानकारी खत्म करने से पहले आपको बताना चाहते हैं कि

2022 में मदर्स डे 8 मई को मनाया गया था। 2021 में

मदर्स डे 9 मई को मनाया गया था। इसी प्रकार 2020 में

मदर्स डे 10 मई को मनाया गया था। लेकिन आपको बता

दें कि साल 2023 में मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा।

mother's day 2023

इस जानकारी के साथ में आपको यहां पर मदर्स डे पर

शेयर करने के लिए काफी सारे इमेज देखने को जायेंगे।

आप बड़े ही आसानी से सोशल मीडिया के माध्यम से सभी

इमेज को शेयर कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो एडवांस

में विश कर सकते हैं।

आशा करते हैं कि आप को मदर्स डे से जुडी यह जानकारी

काफी अच्छी लगी होगी। अगर आपके पास मदर्स डे से

जुडी और कोई जानकारी है तो आप हमारे साथ में शेयर

कर सकते हैं। आप सभी को मदर्स डे की हार्दिक

शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *