नमस्कार दोस्तों इस साल 2023 में मदर्स डे 14 मई यानी
कि रविवार के दिन मनाया जाएगा। आज हम आपको
बताने वाले हैं कि हर साल मदर्स डे क्यों मनाया जाता है
और इसकी अहमियत क्या होती है।
लेकिन जानकारी शुरू करने से पहले आपको बताना
चाहते हैं कि आप हमारी खबर को Goodmotto blog
वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे हैं।
मदर्स डे से जुडी रोचक जानकारी
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे का त्यौहार
मनाया जाता है। आपको बताना चाहते हैं की मां और
उसके बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे ज्यादा अनमोल
होता है।
वैसे तो हर एक दिन मां को सम्मानित किया जाता है
लेकिन मदर्स डे के दिन एक अलग सम्मान दिया जाता है।
आज की तारीख में बहुत ही कम लोग होते हैं जो कि पूरे
दिन की मेहनत के बाद अपनी मां के साथ कुछ समय
बिता पाते हैं।
यह भी पढ़े- 10 से 12 करोड़ के बजट वाली फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म के टीजर और रिलीज डेट के बारे में
आपको बताना चाहते हैं की हर एक इंसान की किस्मत
इतनी अच्छी नहीं होती है क्योंकि कुछ लोग घर परिवार से
दूर पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं।
ऐसे में मदर्स डे को विशेष तौर पर दुनिया की सभी
माताओं को सम्मानित किया जाता है ताकि आप दुनिया में
कहीं भी हो लेकिन एक दिन मदर्स डे पर अपनी मां के
पास जरूर चले आए।
हमारी मां दुनिया में कितनी ज्यादा खास होती है इस बात
का अहसास कराने के लिए हर साल दुनिया भर में मदर्स
डे का त्यौहार मनाया जाता है।
आखिरकार रविवार के दूसरे महीने को ही
मदर्स डे क्यों मनाया जाता है
आपको बताना चाहते हैं कि मदर डे की शुरुआत 1914 में
की गई थी। एक ऐसी लड़की की कहानी थी जोकि अपनी
मां को अपना आदर्श माना करती थी।
यह भी पढ़े- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने करवाया अपना फोटोशूट, गैंगस्टर अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह, आप भी देखिए
अपनी मां के जाने के बाद ऐना ने इस दिन को अपनी मां
को ही समर्पित कर दिया था। ऐना हर साल मदर्स डे
मनाया करती थी और यह बात यूरोप तक प्रचलित हो गई
थी.