नमस्कार दोस्तों रामानंद सागर की रामायण आपको आज भी याद होगी। जी हां दोस्तों हम उस रामायण के बारे में बात कर रहे हैं जिसे एक जमाने पर दूरदर्शन पर प्रस्तुत किया जाता था।
रामानंद सागर की रामायण जितनी अद्धभुत है उससे भी ज्यादा अदभुत है इससे जुड़े चमत्कार। आखिरकार क्या है पूरी जानकारी जानने का समय आ गया है।
लेकिन जानकारी शुरू करने से पहले आपको बताना चाहते हैं कि आप हमारी खबर को Goodmotto blog वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे हैं।
रामायण के चमत्कार के बारे में
बहुत से लोगी का ऐसा मानना है कि जब रामानंद सागर की रामायण बनाई जा रही थी तो उस समय पर खुद भगवान ने अवतार लेकर शूटिंग को अपने मंजिल तक पहुंचाया था।
ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कुछ किरदार ऐसे थे जिनके शूटिंग पूरी खत्म होने पर आखरी दिन पर आंसू निकल आए थे और वह काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।
यह भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार हर साल क्यों मनाया जाता है, सन 2023 में कब मनाया जाएगा, बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शुभ संदेश
बाल श्री राम के शूटिंग के दौरान हुआ था चमत्कार
रामायण की शूटिंग के दौरान बालक राम के साथ एक कौवा दिखाना था। लेकिन सबको इस बात की चिंता हो रही थी कि आखिरकार कौवा कहां से लाया जाए जो कि कुछ देर बैठे और खेल ले।
समस्या यह थी कि कौआ पाला नहीं जा सकता है और पकड़ के रखा जाए तो थोड़ी देर में उड़ जाएगा। इसी दौरान एक चमत्कार देखने को मिला था जिसके तहत दूर पेड़ पर एक कौवा बैठा हुआ था।
तभी रामानंद वहां पर गए और हाथ जोड़कर बोला कि काकभुशुण्डि महराज आखिरकार आप आ ही गए। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आप हमारे सीरियल को सही मोड़ पर पहुंचा देंगे।
यह भी पढ़ें- केजीएफ चैप्टर 3 का अनाउंसमेंट जारी कर दिया गया, केजीएफ चैप्टर 2 का हुए 1 साल पूरे, चैप्टर 3 कर सकती है पूरे 10000 करोड़ की कमाई
शूटिंग के दौरान 10 मिनट तक बैठा रहा कौआ