January 28, 2025
Who will beat Akshay Kumar, Sunny Deol and Ranbir Kapoor on July 11?

दोस्तों आपने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली कहावत जरूर सुनी होगी। लेकिन क्या आपने कभी उसे सच होते हुए देखा है.

 

अक्षय कुमार की OMG 2

 

बताना चाहते हैं कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओ माय गॉड का दूसरा भाग एक बहुत बड़ा सीक्वल होने वाला है.

लोग पागलों की तरह इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन एक बड़ी अपडेट सामने आने के बाद हर किसी का मुंह लटक गया है।

असल में गड़बड़ी फिल्म की रिलीज डेट में है, जो कि 11 अगस्त 2023 है. असल में अगस्त 11 अगस्त 2023 को और भी काफी सारी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है।

omg

ओ माय गॉड के दूसरे भाग के साथ टक्कर में रणवीर कपूर की एनिमल वहीं दूसरी तरफ सनी देओल कंपटीशन में दिखाई दे रही हैं।

लेकिन अगर इन्हीं फिल्मों के बीच में कोई अभिनेता अपनी फिल्म जानबूझकर रिलीज कर दे तो उसे पैर पर कुल्हाड़ी मारना कहते हैं.

जी हां दोस्तों पहले अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड का दूसरा भाग ott प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाला था।

 

अगर ott प्लेटफार्म पर रिलीज की जाती तो आराम से दर्शकों तक पहुंच जाती और अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा था.

omg

लेकिन सिनेमा हॉल में 3 तिगड़ा काम बिगड़ा वाला खेल इतना ज्यादा खतरनाक है कि जिसमें आप अपनी किस्मत दूसरे के हाथों में छोड़ने को मजबूर हो.

लेकिन जब हम लोग इतना सोच सकते हैं तो अक्षय कुमार भी इस खेल में पुराने खिलाड़ी में से एक है.

 

अक्षय कुमार की कहानी में दम है

बताना चाहते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म की कहानी में इतना ज्यादा दम है कि वह दो बड़े खिलाड़ी से टक्कर लेने को तैयार है।

बताना चाहते हैं कि शुरुआती दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म थोड़ा पीछे रह सकती है. लेकिन यह कहानी भी सच है कि कछुआ और खरगोश की रेस में हमेशा जीत कछुए की होती है.

बताना चाहते हैं कि कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म पीछे रह सकती है लेकिन कहानी के मामले में पीछे नहीं रह सकती.

बताना चाहते हैं कि इससे बड़ी अक्षय कुमार की वापसी और कोई हो नहीं सकती. जो पब्लिक अक्षय कुमार के नाम सुनकर अपने कान बंद कर लेती हैं वहीं पब्लिक कुमार को कान पकड़ कर सॉरी कहने वाली है.

बताना चाहते हैं कि सलमान खान की फिल्म के साथ ही केरला स्टोरी आई थी लेकिन फिर भी फिल्म ने कई सारे बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.

omg

अगर पब्लिक को अक्षय कुमार की फिल्म पसंद आ गई तो सोच लेना अक्षय कुमार सांप सीढ़ी के खेल में जीत चुके हैं.

बताना चाहते हैं कि सब कुछ जनता के हाथ में है. अगर वह चाहे तो किसी भी फिल्म को उठा भी सकती हैं और डूबा भी सकती हैं.

बताना चाहते हैं कि 11 अगस्त को रेस में तीन बड़ी फिल्में हैं और तीनों में से कौन सी जीतेगी और किसकी एडवांस बुकिंग ज्यादा होने वाली है यह सब पब्लिक के हाथ में है. अगर आपको हमारी जानकारी समझ में आई है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. अक्षय कुमार के लिए शेयर करें.

सिया फिल्म की समीक्षा के बारे में, 16 जून को होगी रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *