January 9, 2025
Which actors have played the role of a policeman in the Bollywood industry?

नमस्कार दोस्तों आज बॉलीवुड के उन किरदारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने किसी एक फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाया है.

जी हां दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है कि हम सभी देखना चाहते हैं कि हमारे पसंदीदा कलाकार किसी एक फिल्म में काम करें जिसमें में वह पुलिस वाले का किरदार निभाए।

इनमें से कुछ अभिनेता ऐसे भी होते हैं जोकि कड़क वर्दी में काफी ज्यादा दमदार नजर आते है। बॉलीवुड अभिनेता के साथ साथ आज की तारीख में लोग अभिनेत्रियों को भी कड़क वर्दी में देखना चाहते हैं.

बॉलीवुड के 10 कलाकारों ने निभाया

पुलिस वाले का किरदार

 

bollywood police

 

हमारी सूची में पहला नाम आता है बॉलीवुड के संजय दत्त का. इन्होंने कई सारी फिल्मों में पुलिस वाले का किरदार निभाया है.

दूसरा नाम आता है बॉलीवुड की अभिनेत्री रानी मुखर्जी का. अभिनेत्री को कड़क वर्दी में देख हर कोई हैरान रह गया था.

 

इसके बाद अगला नाम आता है अजय देवगन का। इन्होंने सिंघम वन और सिंघम 2 में पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी. इन दोनों फिल्मों को रोहित शेट्टी द्वारा बनाया गया था।

  1. हमारे लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का. उन्होंने ने भी बॉलीवुड में पुलिसवाले की भूमिका निभाई है.

 

bollywood police

 

अगला नाम आता है गोविंदा का। गोविंदा ने भी किसी एक फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाया था।

इसके बाद अगला नाम आता है शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का। उन्होंने हाल ही में एक वेब सीरीज दहाड़ में पुलिस वाले का किरदार निभाया था.

 

bollywood police

 

हमारे लिस्ट में अगला नाम आता है अक्षय कुमार का. इन्होंने rowdy राठौर में पुलिस वाले किरदार के साथ-साथ डबल रोल किया था.

हमारे लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान का. इन्होंने तलाश फिल्म में पुलिसवाला का किरदार निभाया था।

फिल्म में आमिर खान के साथ साथ करीना कपूर भी देखने को मिली थी. उसके बाद अगला नाम आता है बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान का।

सलमान खान ने दबंग पिक्चर में पुलिस वाले का किरदार निभाया था। इसके अलावा अंतिम में भी पुलिस वाले का किरदार निभा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ वांटेड पिक्चर में भी पुलिसवाले की भूमिका निभा चुके है।

आप चाहे तो हमारी जानकारी में वीडियो भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमें बता सकते हैं कि आपका इनमें से पसंदीदा कलाकार कौन सा है. आप आज की तारीख में कौन से अभिनेता को पुलिसवाले के किरदार में देखना चाहते हैं।

 

11 जुलाई को अक्षय कुमार सनी देओल और रणबीर कपूर में से कौन बाजी मारेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *