January 9, 2025
The actress' upcoming film based on the struggle of this Indian couple

अपने दो बच्चों की कस्टडी के लिए एक इंडियन कपल ने सीधे नॉर्वे की सरकार से बेझिझक टक्कर ली। दुनिया भर में लोकप्रिय कस्टडी बैटल को लगभग 1 साल से ज्यादा हो चुका है। एक लंबे समय के बाद भारतीय परिवार की कहानी सिल्वर स्क्रीन पर धूम धन्यवादमचाने वाली है।

आने वाली है रानी मुखर्जी की फिल्म

आने वाली रानी मुखर्जी की नहीं फिल्म में इस परिवार की कहानी को दर्शाया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नई बॉलीवुड फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” बहुत जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कपल की सच्ची कहानी दिखाई गई हैं

इस फिल्म में एक कपल की सच्ची कहानी को दर्शाया गया है। यह फिल्म एक असली घटना पर आधारित है जिसमें एक मां अपने बच्चों के लिए एक देश से लड़ जाती है। फिल्म के पोस्टर को कुछ दिनों पहले ही रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़े-

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल इस उदेश्य के साथ में मनाया जाता है, 2023 की थीम के बारे… में

Mrs. Chatterjee VS Norway

मोशन पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बहादुर लड़की के रूप में नजर आ रही है। अब लोगों के यहां जानना चाहते हैं कि जिस कपल के ऊपर यह कहानी बनाई गई है वह असल में कौन है। भारतीय कपल अनुरूप और सागरिका भट्टाचा के ऊपर यह कहानी आधारित है।

यह भी पढ़े-

बास्केटबॉल खेलने के पांच चमत्कारी फायदे, आज से ही खेलना शुरू कर देंगे…

इन्होंने अपने दोनों बच्चों को फास्टर केयर में भेज दिया था। नॉर्वे के अधिकारियों ने इस बात का इल्जाम लगाया था कि एक मां ने अपने दोनों बच्चों को थप्पड़ मारा और उन पर जुल्म किया और जबरदस्ती खाना खिलाया।

अधिकारियों के हिसाब से बच्चों के पास खेलने के लिए सही जगह भी नहीं थी। इसके अलावा मां बाप पर अपने बच्चों की सही तरीके से देखभाल नहीं करने का इल्जाम लगाया गया था। इसीलिए नॉर्वे की CWS ने बच्चों को फास्टर केयर में भेजने में निर्णय लिया था।

इसके अलावा यह भी तय किया गया था कि बच्चे 18 साल तक वहीं पर रहेंगे। इसके साथ में पेरेंट्स को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मां बाप ने इस फैसले का विरोध किया और करीब 10 साल तक लंबी लड़ाई लड़ाई और उसके बाद बच्चों को वापस किया गया।

इस दिन में रिलीज होगी “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे”

आपको बताना चाहते हैं कि बॉलीवुड फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अगर आपने अभी तक फिल्म का फर्स्ट लुक नहीं देखा है तो हमारी वेबसाइट पर या फिर सोशल मीडिया पर जाकर देख सकते हैं। हमारी जानकारी जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *