January 10, 2025
Sonakshi Sinha's web series will be released on Amazon Prime

नमस्कार दोस्तों प्राइम वीडियो जोकि अपने बेस्ट कंटेंट के लिए जाना

जाता है। हाल ही में एक खबर सामने आई है की प्राइम वीडियो पर बहुत

जल्दी एक नई वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है।

लेकिन जानकारी शुरू करने से पहले आपको बताना चाहते हैं कि आप

हमारी जानकारी को Goodmotto blog वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे

हैं।

दहाड़ वेब सीरीज के बारे में

 

 

जी हां दोस्तों हम बात करने वाले हैं प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली

एक नई वेब सीरीज दहाड़ के बारे में। बताना चाहते हैं कि इस वेब सीरीज

में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा पुलिस का किरदार

निभाने वाली है।

 

 

आखिरकार क्या है कहानी

 

 

Dahaad Web Series

 

 

जैसा कि हम सभी देखते हैं की आए दिन अखबारों में लड़कियों के

अपहरण होने की कहानी और खबरें सामने आती रहती है. इनमें से कुछ

की लाश भी बरामद होती है। बस सच्ची घटनाओं पर आधारित इस वेब

सीरीज को बनाया गया है।

 

 

27 लड़कियों के गायब होने की कहानी

 

 

दहाड़ वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस प्रकार महानगर में लगातार

27 लड़किया गायब हो जाती है। झुंड में एक ऐसी लड़की सामने आती हैं

जो की वीर बहादुर है। हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा की जोकि वेब

सीरीज में एक पुलिस वाले का किरदार निभा रही है।

 

 

Dahaad Web Series

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा एक एक्शन

वेब सीरीज में नजर आने वाली है. आप सभी को बॉलीवुड अभिनेत्री रानी

मुखर्जी की मर्दानी 2 और मर्दानी पार्ट 1 याद होंगी।

 

यह भी पढ़े- अजय देवगन की हिंदी फिल्म भोला कैसे डाउनलोड करें, जानकारी में लिंक दिया गया है, 100 करोड़ बजट की फिल्म को यहां से डाउनलोड करें

 

 

इसी कांसेप्ट पर आधारित सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़ वेब सीरीज आ रही

है। वैसे तो हम रोज अखबारों में सुनते हैं की आये दिन महानगरों में

मिसिंग केस सामने आते रहते हैं लेकिन पहली बार आप वेब सीरीज के

माध्यम से घर बैठे इस प्रकार की वारदात देख सकते हैं।

 

 

ऑफिशियल प्रोमो कब रिलीज किया जाएगा

 

 

आपको बताना चाहता है कि प्राइम वीडियो की दहाड़ वेब सीरीज का

ऑफिशियल प्रोमो 3 मई को रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा आप 12

मई से प्राइम वीडियो पर अपनी मनपसंद वेब सीरीज दहाड़ देख सकते हैं।

बताना चाहते हैं कि 12 मई से आप दहाड़ वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड

देख सकते हैं। बाकी सारे एपिसोड देखने के लिए आपको कुछ और

महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

 

 

Dahaad Web Series

कास्ट की बात करे तो वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा अंजली भाटी का

किरदार निभा रही है। इसके अलावा और भी किरदार देखने को मिल रहे

हैं जैसे कि-

 

Sohum Shah- Kailash Parghi

Vijay Varma- Anand Swarnakar

Gulshan Devaiah- Devilal Singh

Sanghmitra Hitaishi

Yogi Singha

Abhishek Bhalerao

Vijay Kumar डोगरा

 

OTT पर रिलीज हुई इस प्रकार की अन्य वेब सीरीज

जांबाज हिंदुस्तान के- वेब सीरीज को आप जी फाइव पर देख सकते हैं।

दिल्ली क्राइम – वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ग्रहण – वेब सीरीज को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं

मरदानी 2- वेब सीरीज को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं

Vadham- वेब सीरीज को आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़े- हर साल दुनिया भर में मदर्स डे क्यों मनाया जाता है, इसकी शुरुआत कब हुई थी, बीते 3 सालों में मदर्स डे कब मनाया गया था

 

Dahaad Web Series

 

भारत में इस प्रकार का कंटेंट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसा

इसलिए क्योंकि देश में लोगों को इस प्रकार की वेब सीरीज देखना काफी

ज्यादा पसंद है। हम देख सकते हैं कि हमारे देश में काफी सारी महिलाएं

कमजोर होती और कई बार ऐसी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए

इस प्रकार की वेब सीरीज और कंटेंट को रिलीज करने का ऑर्डर दिया

जाता है. हमारी वेब सीरीज से जुडी यह जानकारी जानने के लिए आप

सभी का धन्यवाद. अगर आपने वेब सीरीज से जुड़ा 1 मिनट 10 सेकंड का

वीडियो नहीं देखा है तो हमारी जानकारी में सबसे पहले देख सकते हैं।

 

 

FAQ

आज हमने कौन सी वेब सीरीज के बारे में बात की है?

आज हमने दहाड़ वेब सीरीज बारे में बात की है

पहला एपिसोड कब रिलीज किया जाएगा ?

पहला एपिसोड 12 मई को रिलीज किया जाएगा

ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा ?

ट्रेलर 3 मई को रिलीज किया जाएगा

मुख्य किरदार में कौन देखने को मिल रहा है?

मुख्य किरदार में सोनाक्षी सिन्हा देखने को मिल रही है

कहानी किस चीज पर आधारित है?

यह कहानी 27 लड़कियों के मिसिंग केस पर आधारित है

कौन से प्लेटफार्म पर वेब सीरीज रिलीज की जाएगी ?

प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *