January 10, 2025
Nawazuddin Siddiqui will be seen in a film with a budget of 10 to 12 crores

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 12 मई को

रिलीज होने वाली एक नई हिंदी फिल्म के बारे में। लेकिन

जानकारी शुरू करने से पहले आपको बताना चाहते हैं की

आप हमारी जानकारी को वेबसाइट Goodmotto blog

के माध्यम से पढ़ रहे हैं।

जोगीरा सा रा रा रा

जी हां दोस्तों आपको बताना चाहते हैं की हम जिस नई

फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका शीर्षक है जोगीरा

सा रा रा रा। यह नाम सुनने में काफी अच्छा लगता है और

फिल्म का टीजर इससे भी काफी ज्यादा अच्छा है।

जोगीरा सा रा रा रा फिल्म कास्ट

अगर हम कास्ट की बात करें तो मुख्य किरदार में आप

सभी के पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नजर आने वाले हैं. बताना चाहते हैं कि फिल्म में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जोगी प्रताप का किरदार निभा रहे हैं।

यह एक ऐसा किरदार है जोकि अपने जीवन से जितना

ज्यादा परेशान है उससे भी कहीं ज्यादा खुश भी नजर आ

रहा है। बताना चाहते हैं कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी

फिल्म साबित होने वाली है।

 

 

jogira sara ra ra movie

सपोर्टिंग कास्ट में कौन कौन दिखाई दे रहा है

बताना चाहते हैं कि सपोर्टिंग कास्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

के साथ साथ नेहा शर्मा, संजय मिश्रा और विशाल आनंद

दिखाई देने वाले हैं। जहां एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड के सुपर डुपर स्टार है वहीं दूसरी तरफ संजय

मिश्रा भी किसी से कम नहीं है।

 

यह भी पढ़े- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने करवाया अपना फोटोशूट, गैंगस्टर अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह, आप भी देखिए

 

बताना चाहते हैं कि जोगीरा सा रा रा रा में संजय मिश्रा

चाचा चौधरी का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ

नेहा शर्मा डिंपल चौबे का किरदार निभाने वाली है।

नेहा शर्मा के बारे में

अभिनेत्री नेहा शर्मा जोगीरा सा रा रा से पहले काफी सारी

हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी है जैसे कि तुम बिन 2,

सोलो, क्रूक, क्या सुपर कूल है हम, जयंताभाई की लव

स्टोरी, यंगिस्तान, यमला पगला दीवाना 2, तेरी मेरी

कहानी सभी सुपरहिट फिल्मो में नेहा शर्मा काम कर चुकी

है।

 

यह भी पढ़े- क्या मॉडर्न कॉलोनी में लाइट आएगी या फिर नहीं, आखिरकार क्या होगा आने वाले एपिसोड में, भाभी जी घर पर है रिटन अपडेट

 

jogira sara ra ra movie

बताना चाहते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

हमेशा सीरियस किरदार में नजर आते हैं। इन्होंने काफी

सारे सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है जैसे कि गैंग

ऑफ वासेपुर, बजरंगी भाईजान, हीरोपंती 2, बदलापुर,

किक, मोतीचूर चकनाचूर, रईस, मुन्ना माइकल, रात

अकेली है, हड्डी, सरफरोश, मुन्ना भाई एमबीबीएस, तलाश

सुपर डुपर हिट फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम कर

चुके हैं।

ज्यादातर सभी फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव

किरदार में नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गैंग ऑफ

वासेपुर के बाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ज्यादातर

नेगेटिव किरदार में ही पसंद किया गया है।

इस बात को लेकर अभिनेता ने कहा है की अगर कोई

देखने वाला मेरे किरदार की बुराई करता है और उसे बुरा

भला कहता है। इसका मतलब यही हुआ कि दर्शकों को

मेरा निगेटिव किरदार काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

जोगीरा सा रा रा रा रिलीज डेट और बजट

बताना चाहते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोगीरा सा रा

रा रा 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बजट

की बात करें तो फ़िल्म को लगभग 12 से 15 करोड़ में

बनाया गया है.

 

 

jogira sara ra ra movie

अगर आपने फिल्म का प्रोमो अभी तक नहीं देखा है तो

हमारी जानकारी में आप सभी लोग सबसे पहले देख

सकते हैं।

जोगीरा सा रा रा रा सॉन्ग

फिल्म के गानों के बारे में बात करें तो काफी अच्छे गाने

सुनाई दे रहे हैं जैसे की कॉकटेल और torture जैसे गाने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड कर दिए गए

हैं.

फिल्म का प्रोमो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा

सकता है बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म भारत से 10 से 12 करोड़

की कमाई अपने पहले दिन में कर सकती हैं.

क्योंकि यह एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म होने वाली है

इसीलिए दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।

हमारी जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *