November 22, 2024

Rishi Sunak’s life related to politics
Rishi’s political journey started in the year 2014.  In the same year, he entered the UK Parliament for the first time.  Later in the year 2015, Rishi contested the general election from Richmond and won with a majority.  Then as an MP, he served as a member of several selection committees between 2015-2017.  In the 2017 elections, Rishi again got a huge majority and was elected as an MP from Richmond.  He was then appointed Chief Secretary of the Treasury by the then Prime Minister Boris Johnson.  In the year 2019, Rishi once again registered a major victory in the general elections and was elected as an MP.  Rishi Sunak reached the top of his career when he was elected as the UK Finance Minister in 2020.

Rishi Sunak as UK Finance Minister
Rishi Sunak took over the chair of Finance Minister during the difficult period of the epidemic.
He presented his first budget on 11 March 2020.
He also made many big announcements to help the country during the pandemic.
Rishi presented his third budget in 2021.  In this he focused on health research.
Rishi Sunak’s wealth and earnings
If Rishi Sunak is the best of England’s 6 current net worth, then it is close to 3.1 billion pounds.

नाम (Name)ऋषि सुनक
माता पिता (Father-Mother)पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा
भाई बहन (Brother-Sister)भाई का नाम संजय और बहन का नाम राखी
पत्नी (Wife)अक्षता मूर्ति
बच्चे (Children)2
जन्म (Date of birth)बारह मई, 1980
जन्मस्थान (Birth Place)इंग्लैंड
उम्र (Age)42
शिक्षा (Education)एमबीए
पेशा (Profession)पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन
पार्टी (Politics Parties)कंजर्वेटिव पार्टी
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण
राशिवृषभ
कद (Height)5.7”
आंखों का रंगकाला
नेट वर्थ (Net worth)3.1 बिलियन पौंड के करीब
ऋषि सुनक का जन्म और प्रारंभिक जीवन
ऋषि का जन्म बारह मई, 1980 को इंग्लैंड में हुआ था।
इनका परिवार एक पंजाबी हिंदू परिवार है।
ऋषि के पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा है।
ऋषि के पिता पेशे से एक सामान्य चिकित्सक हैं।
इनकी मां उषा प्रोफेशन से एक फार्मासिस्ट हैं।
ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। इनके भाई का नाम संजय और बहन का नाम राखी है।
ऋषि के दादा दादी भारत के पंजाब से तालुक रखते थे।
ऋषि सुनक का परिवार
ऋषि सुनक के परिवार में उनके माता पिता के अलावा दो भाई बहन हैं। ऋषि ने अक्षता मूर्ति से शादी की है एवं इनके दो बच्चे हैं।

माता पितापिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा
भाई बहनभाई का नाम संजय और बहन का नाम राखी
पत्नीअक्षता मूर्ति
बच्चे2
ऋषि सुनक की शिक्षा
ऋषि की प्रारंभिक शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से हुई है। ये एक बॉयज बोर्डिंग स्कूल है।
इसके बाद उन्हीं लिंकन कॉलेज में दाखिला लिया।
साल 2006 में ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।
ऋषि सुनक की शादी और संतान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है। इन दोनो की दो बेटियां हैं। अक्षता भारत के अमीरों में से एक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। गौरतलब है कि ऋषि और अक्षता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मिले थे।

ऋषि सुनक का राजनीति से जुड़ा जीवन
ऋषि के राजनीति से जुड़े सफर की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी। इन्होंने इसी साल ब्रिटेन की संसद में पहली बार कदम रखा था। आगे चल कर साल 2015 में ऋषि ने रिचमंड से आम चुनाव को लड़ा और बहुमत से जीत दर्ज की। फिर सांसद के रूप में इन्होंने वर्ष 2015-2017 के बीच ने कई चयन समितियों के सदस्य के तौर पर काम किया। साल 2017 के चुनावों में ऋषि को फिर से एक बड़ा बहुमत मिला और उन्हें रिचमंड से सांसद के रूप में चुन लिया गया। इसके बाद उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया। साल 2019 में ऋषि ने आम चुनावों में एक बार फिर एक बड़ी जीत दर्ज की और सांसद के रूप में चुने गए।  ऋषि सुनक अपने करियर के शीर्ष पर तब पहुंचे जब 2020 में उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर चुना गया था।

ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में ऋषि सुनक
ऋषि सुनक ने महामारी के कठिन दौर में वित्तमंत्री की कुर्सी संभाली थी।
इन्होंने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को सामने रखा था।
महामारी के वक्त देश की मदद के लिए इन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की थी।
2021 में ऋषि ने अपना तीसरा बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य अनुसंधान पर फोकस किया।
ऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई
ऋषि सुनक इंग्लैंड के सबसे 6 मौजूदा नेटवर्थ की करें तो ये 3.1 बिलियन पौंड के करीब की है।g

आय का श्रोतराजनीति, बिजनेस
नेट वर्थ3.1 बिलियन पौंड के करीब
FAQs
Q- क्या ऋषि सुनक भारतीय हैं?
Ans- नही।

Q- ऋषि सुनक भारत से कैसे जुड़े हैं?
Ans- इनके दादा दादी भारतीय थे।

Q- ऋषि सुनक किस धर्म को मानते हैं?
Ans- हिन्दू।

Q- ऋषि सुनक की पत्नी कौन हैं?
Ans- अक्षता मूर्ति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *