January 10, 2025
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai TV serial will witness high voltage drama

नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी यह रिश्ता क्या कहलाता है हाई वोल्टेज

अपडेट लेकर आपके सामने आ चुके हैं. लेकिन जानकारी शुरू करने से पहले आपको

बताना चाहते हैं कि आप हमारी खबर को Goodmotto Blog वेबसाइट के माध्यम से

पढ़ रहे हैं।

सबसे पहले तो आपको बताना चाहते हैं कि यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल

कई सालों से चला आ रहा है और आज की तारीख में देश का नंबर वन टीवी सीरियल

बन चुका है।

अभी तक के एपिसोड में हमने देखा था कि बच्चों की टीम बाँट दी थी यानी कि उन्हें

दूसरे परिवार में जाना था। ऐसे में अभीर को पता चलता है कि उसे अपने पिता के साथ

में जरूरी काम पूरा करना है।

 

 

yeh rishta kya kehlata hai

रूही कंपटीशन में हारने वाली है

 

 

इस बात से रूही काफी ज्यादा खफा थी लेकिन अब आने वाले एपिसोड में हम सभी

देखने वाले हैं की रूही कंपटीशन में हार जाएगी और अभीर जीत जायेंगे। अभिमन्यु

यहां पर अभीर को अपने कंधे पर बिठाकर खुशियां मना रहे होंगे कि यहां पर

रूही अभीर को धक्का दे रही होगी और कहते हुए नजर आने वाली हैं कि तू यहां से

चला जा।

 

 

अभिमन्यु रूही को डांटते हुए नजर आने वाले हैं

 

 

अभीर को गिरता देख अभिमन्यु और अक्षरा उसको बचा लेंगे लेकिन रूही का इस

प्रकार का व्यवहार देखने के बाद अभिमन्यु उसे डाटेंगा और कहेगा कि इस प्रकार का

व्यवहार अच्छी बात नहीं है।

 

 

यह भी पढ़े- आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चक्कर में कई करोड़ मैच फीस चुकानी पड़ी, खिलाड़ियों को लड़ाई पड़ी भारी, एक करोड़ तक जुर्माना चुकाना पड़ा

रूही यहां पर अभिमन्यु से कहने वाली है कि मुझे आपके साथ रहना है नाकि अभीर

को आपके साथ रहना है. आपके ऊपर सबसे पहले मेरा हक बनता है।

इसी कहानी के बीच अक्षरा अभिमन्यु को समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि रूही एकदम

सही कह रही हैं और उसके पापा किसी और के हो नहीं सकते।

 

yeh rishta kya kehlata hai

 

 

अभी तक 4000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं

 

 

आपको बता दें कि यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल कई सालों से चला आ

रहा है और आपको जानकर हैरानी होगी की अभी तक इस टीवी सीरियल के 4000

एपिसोड हो चुके हैं।

 

 

लेकिन आज की जानकारी में आपको 3 मई 2023 के एपिसोड के बारे में सबसे पहले

बताया गया है। इसके अलावा आपको बताना चाहते हैं कि पहला एपिसोड 12 जनवरी

2009 को स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था।

 

 

मुख्य किरदार में कौन-कौन नजर आता है

 

 

तब से लेकर आज तक टीवी सीरियल के पूरे 4007 एपिसोड हो चुके हैं। अगर हम

मुख्य किरदार के बारे में बात करें तो मुख्य किरदार में हमें यहां पर शिवांगी जोशी,

प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा, हिना खान, करण मेहरा, पारुल चौहान, रोहन मेहरा,

सचिन त्यागी, ऋषि देव, पूजा जोशी, संजीव सेठ, अमरदीप झा, नीरज गोस्वामी,

सोनाली वर्मा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।

 

 

yeh rishta kya kehlata hai

 

 

स्टार प्लस के अन्य टीवी सीरियल के नाम

 

 

बताना चाहते हैं कि स्टार प्लस पर और भी काफी सारे टीवी सीरियल प्रसारित किए

जाते हैं जैसे कि यह है चाहतें, अनुपमा, तेरी मेरी डोरियां, पंडिया हॉउस, इमली हिंदी

टीवी सीरियल को स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है।

 

 

लेकिन आज की तारीख में यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल देश का नंबर वन

टीवी सीरियल बन चुका है और इसके रिटन अपडेट का इंतजार पूरे देश को रहता है.

जैसा कि हम सभी आपको बता ही चुके हैं कि आप सभी लोग यह रिश्ता क्या कहलाता

है टीवी सीरियल स्टार प्लस पर देख सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास स्टार प्लस

नहीं है तो फिर आप चाहे तो जिओटीवी या फिर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी देख

सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े- अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज, पुलिस के किरदार में नजर आएगी सोनाक्षी सिन्हा, पहला एपिसोड इस दिन रिलीज किया जाएगा

 

यह रिश्ता क्या कहलाता है रिपीट टेलीकास्ट टाइम

 

 

अगर हम शो के टाइम की बात करे तो हर दिन रात 9:30 बजे आप सभी लोग नया

एपिसोड देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप रिपीट टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो

सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे, दोपहर 12:30, और शाम को 4:30 बजे भी आप

सभी लोग यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल का रिटन अपडेट देख सकते हैं।

अगर हम रनिंग टाइम की बात करें तो टीवी सीरियल का रनिंग टाइम 20 से 22 मिनट

तक का है।

 

 

yeh rishta kya kehlata hai

 

 

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारीकाफी ज्यादा पसंद आ रही होगी।

अगर आप यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल के पहले दिन से एपिसोड देखना

चाहते हैं तो आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।इसके अलावा अगर आपके

पास जियो या फिर फायर स्टिक की सुविधा है तो आप इंटरनेट के माध्यम से पहले के

सारे एपिसोड स्मार्ट टीवी पर परिवार के साथ में देख सकते हैं। यह रिश्ता क्या

कहलाता है टीवी सीरियल रिटन अपडेट जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *