नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले हैं भाभी जी घर पर
है टीवी सीरियल के रिटन अपडेट के बारे में। लेकिन
जानकारी शुरू करने से पहले आपको बताना चाहते हैं कि
आप हमारी खबर को Goodmotto blog वेबसाइट के
माध्यम से पढ़ रहे हैं।
सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं कि भाभी जी घर पर
है कई सालों से & टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.
आज की तारीख में कॉमेडी के मामले में भाभी जी घर पर
है देश का नंबर वन टीवी सीरियल बन चुका है।
भाभी जी घर पर है कि शुरुआत कब हुई थी
बताना चाहते हैं कि भाभी जी घर पर है हिंदी टीवी
सीरियल 2015 में शुरू हुआ था. आज की तारीख में भाभी
जी घर पर है को तकरीबन आठ 9 साल हो चुके हैं।
कौन कौन से कलाकार है देखने को मिलते
हैं
आपको बता दें कि भाभी जी घर पर है मैं मुख्य कलाकारों
में विभूति नारायण मिश्रा, मनमोहन तिवारी, अंगूरी भाभी,
अनिता भाभी देखने को मिलते हैं। इन दोनों के घर मॉडर्न
कॉलोनी में आमने-सामने हैं। यह भी आपको बताना चाहते
हैं कि कहीं बाहर टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी और
अनिता भाभी को दो तीन बार बदला जा चुका है.
आखिरकार इसके पीछे की वजह क्या है इसके बारे में
आज तक कभी भी विस्तार में खुलासा नहीं किया गया है.
अन्य कलाकारों के बारे में बात करें तो भाभी जी घर पर है
में आज की तारीख में मुख्य कलाकारों के अलावा टीका
मलखान टिल्लू डॉक्टर साहब सक्सेना जी और चाचा जी
देखने को मिलते हैं।
मॉडर्न कॉलोनी में लाइट चली गई
हाल ही में जो एपिसोड दिखाया जा रहा है उसमें हम साफ
तौर पर देख सकते हैं की मॉडर्न कॉलोनी में लाइट चली
गई है। इसी के साथ-साथ मोहल्ले के विभूति नारायण
मिश्रा इस बात की कसम लेते हैं कि वह मॉडर्न कॉलोनी में
लाइट लाकर रहेंगे।
विभूति नारायण मिश्रा ने पढ़ी किताबें
अपने कॉलोनी में लाइट लाने के लिए विभूति नारायण
मिश्रा पूरे 1 महीने तक कैसे लाइट बनाई जाती है इससे
जुड़ी किताबें पढ़ते रहते हैं। लेकिन अब देखना यह है कि
क्या आने वाले दिनों में विभूति नारायण मिश्रा मॉडर्न
कॉलोनी में लाइट ला पाते हैं कि नहीं.
मोहल्ले के सभी नागरिकों ने पैसे जमा किए
थे
आपको बता दें कि मोहल्ले के सभी नागरिक ने इस काम
के लिए काफी सारे पैसे जमा किए थे। जहां एक तरफ
टीका और टिल्लू ने पूरे 30,000 रुपए दिए थे।
यह भी पढ़े- Cigarette छोड़ने के घरेलु नुस्खे क्या कुछ होते है
वही मोहल्ले के मनमोहन तिवारी ने पूरे 2500000 का
योगदान दिया था. बाकी सभी नागरिकों ने इस योजना के
लिए पूरे डेढ़ लाख रुपए दिए थे। हर किसी ने इसी उम्मीद
के साथ में पैसे जमा किये कि कभी ना कभी मोहल्ले में
लाइट जरूर आएगी और मोहल्ले का नागरिक आत्मनिर्भर
बन पाएगा.
अब सवाल यह उठता है कि वाकई में भविष्य में जाकर
हमारे विभूति नारायण मिश्रा मोहल्ले में बिजली ला पाएंगे
या फिर नहीं। और अगर नहीं ला पाए तो फिर पूरे मोहल्ले
का पैसा कैसे लौट पाएंगे। लेकिन जो कुछ भी होगा हाई
वोल्टेज ड्रामा के साथ होगा
आज रात के एपिसोड के बारे में
हाल ही में जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक बताया
जा रहा है कि विभूति नारायण मिश्रा मोहल्ले में बत्ती नहीं
ला पाते है. ऐसे में हम देखने वाले हैं विभूति नारायण मिश्रा
के चाचा जी और उनकी पत्नी और पड़ोस की भाभी एक
साथ बैठकर अँधेरे में डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े- सुबह सुबह Salt का गुनगुना पानी पीने के क्या कुछ फायदे होते है
बताना चाहते हैं की भाभी जी घर पर है का इंतजार हर
किसी को रहता है. आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड
में बत्ती आय या फिर ना आए लेकिन आप सभी को हंसी
जरूर आने वाली है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भाभी जी घर पर है
टीवी सीरियल का मकसद यही है कि आप सभी के चेहरे
पर हंसी लाई जाए. अगर हम समय की बात करें तो भाभी
जी घर पर है सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे & टीवी
पर प्रसारित किया जाता है.